राजसमंद । राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मिलकर शीघ्र ही सेना भर्ती रैली करवाने का आग्रह किया।
दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में युवाओं का सेना के प्रति रुझान है एवं यहां बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक परिवार भी निवास करते है। इन युवाओं का सेना के माध्यम से मातृभूमि की सेवा का संकल्प साकार हो । इसके लिए राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही औपचारिकताएं पूर्ण कर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।