Home>>देश प्रदेश>>सेना भर्ती रैली को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा नवीन योजना देश हित में नहीं
देश प्रदेश

सेना भर्ती रैली को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा नवीन योजना देश हित में नहीं

फतहनगर। सेना भर्ती रैली की नवीन योजना को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि यह देश हित में नहीं है।
केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में भर्ती के संदर्भ में अग्निपथ योजना की बात कही है,लेकिन मैं रक्षा मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करते हुए यह बताना चाहता हूं कि संविदा पर सैनिक भर्ती का कोई भी प्रयास देश, जनमानस एवं भारतीय सेना के हित में नहीं है। मात्र चार वर्षों तक युवाओं को सेना में रखना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। मैंने पांच राज्यों के युवाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ रक्षा मंत्री जी से उनके आवास पर सेना भर्ती रेलियां जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग की। साथ ही लोकसभा में भी कई बार मुद्दा उठाया। मेरा केंद्र से आग्रह है कि ऐसे निर्णय पर पुनर्विचार करें क्योंकि सरकार के ऐसे निर्णय के कारण सेना में जाने के इच्छुक युवाओं का केंद्र के प्रति जोरदार आक्रोश है। चुंकि कोरोना के कारण सेना भर्ती रैलियां नही हुई और युवा ओवर एज भी हो गए। ऐसे में सरकार युवाओं को दो वर्ष की आयु में छूट देते हुए जल्द से जल्द पहले की तरह सेना भर्ती रैलियों का आयोजन प्रारंभ करें। साथ ही कई सेना भर्ती रैलियों की लंबित प्रक्रियाओं (परीक्षाओं आदि के आयोजन) को भी पूरा किया जाए ताकि सेना में जाने की राह देख रहे युवाओं का सपना पूरा हो सके। साथ ही जुलाई 2021 में वायुसेना द्वारा एयरमैन की भर्ती परीक्षा हुई जिसका परिणाम आज तक नही आया वो जारी किया जाए। साथ ही नौ सेना की भर्ती भी जल्द से जल्द निकाली जाए।
इसी संदर्भ में 16 जून 2022,गुरुवार को सुबह 11 बजे राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को जल्द से जल्द प्रारंभ करने व युवाओं को दो वर्ष की आयु में छूट देने की मांग तथा अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में संविदा भर्ती के निर्णय के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा
कोरोना की आड़ में दो वर्षाे से सेना भर्ती नही होने,पूर्व में आयोजित हो चुकी सेना भर्ती रैलियों की प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करने से और अब संविदा पर सेना में भर्ती करने की लाई गई योजना के कारण युवाओं में केंद्र के प्रति जोरदार आक्रोश है। बेनीवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्ष गण से कहा है कि अपने-अपने जिलें में परिवार के सभी सदस्यों से समनव्य स्थापित करके ज्ञापन देने के कार्यक्रम में भाग लेवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!