फतहनगर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यलय द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली गाँव में शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान सीबीईओ प्रमोद कुमार सुथार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फ एस्टीम और बॉडी कॉन्फिडेंस के विषयों पर चर्चा करने से बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर मिलते है। साथ ही जानकारी दी कि आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों के आधाफुल की कॉमिक बुक्स विद्यालयों में वितरित की गई। इन कॉमिक के माध्यम से बच्चों के साथ आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास के कौशल विकसित किए जाएगे। इस हेतु आरएससीईआरटी से प्रशिक्षित यूनिसेफ वाणी के संदर्भ व्यक्ति पदमचंद, विजय शर्मा, सलमा और कार्तिक जोशी ने भाग लिया। प्रशिक्षक व्यवस्थापक महेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने वाले कुल 90 शिक्षकों ने भाग लिया। ये शिक्षक विद्यालय में बच्चों के साथ आधाफुल की कॉमिक पर सत्रों का आयोजन करेंगे। व्यवस्थापक मोतीलाल मेघवाल और सीबीईओ कार्यालय से आरपी चुन्नीलाल अहीर ने सहयोग किया।
फतहनगर - सनवाड