ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छपरा के संस्था प्रधान प्रेमसिंह राणावत द्वारा 36 वर्ष 10 माह के राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय ग्राम छपरा द्वारा स्थानीय विद्यालय में 16 वर्ष 8 माह तक जिन्होंने अपनी सेवा देखकर विद्यालय में 4 कक्षा कक्ष एवं भामाशाह मांगू गिरी गोस्वामी द्वारा रंगमंच एवं चंपालाल जाट द्वारा जल मंदिर का निर्माण करवाना एवं संपूर्ण विद्यालय में बाउंड्री वाल के साथ खेल मैदान विकसित करना, सरस्वती मंदिर की स्थापना एवं विद्यालय प्रांगण में ही आंगनवाड़ी बनाना। यह सभी कार्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं मार्गदर्शक छोगालाल जाट के सानिध्य में प्रेम सिंह राणावत द्वारा संपन्न कराए गए। इस अवसर पर पी ओ बरोडिया योगेंद्र सिंह भाटी, जगदीश चंद्र मेनारिया, छोगालाल जाट,रूडेडा के पूर्व सरपंच सोहनलाल मेनारिया, बरोडिया सरपंच भेरू सिंह राणावत, कन्हैया लाल जणवा, जमुना शंकर सुथार, रामलाल, महेंद्र कुमार, ओंकारलाल जाट, मांगू गिरी गोस्वामी, रामेश्वरलाल जाट, ऊकार लाल गाडरी, माणकचंद बुनकर आदि उपसिथत थे। मेहमानों का स्वागत भंवरलाल कुम्हार द्वारा किया गया एवं संचालन मदनलाल मेनारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए।