उदयपुर, 18 अप्रेल। सेवानिवृत आरएएस व ख्यात फोटोग्राफर दिनेश कोठारी का फोटो ललित कला अकादमी, नई दिल्ली की 63वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ है,। कोठारी ने बताया कि यह फोटो मावली की आदिवासी बस्ती में लिया गया है, जहां आदिवासी महिला बड़ी प्रसन्नता से अपनी नई सिलाई मशीन पर कपड़े सिल रही है, और उसकी सास और बच्चा भी पास में प्रसन्न मुद्रा में है।