उदयपुर । अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए मेजर मुस्तफा बोहरा की पार्थिव देह रविवार शाम उदयपुर पहुंची । दिल्ली से रवाना हुए पायलट मुस्तफा बोहरा की पार्थिव देह को डबोक एयरपोर्ट पर सैन्य प्रोटोकॉल के तहत खांजीपीर स्थित कब्रिस्तान लें जाया गया. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद सीपी जोशी, विधायक फूलचंद मीणा, प्रीति शक्तावत, रविंद्र श्रीमाली समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सजल नेत्रों से मेजर मुस्तफा को अंतिम विदाई दी. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर मेजर मुस्तफा को विदा किया. शहीद के सम्मान में काफी शहरवासी पहुंचे तथा नम आंखों से मेजर मुस्तफा को विदा किया.कब्रिस्तान और मस्जिद में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।