फतहनगर। 47 वर्ष बाद ऐसा योग बना है कि सोमवती अमावस्या व हरियाली अमावस्या एक ही दिन मिली है। श्रावण मास में इसका योग बना है। इस अवसर पर ईंटाली स्थित शिवालयों में और प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर नांदोली ढूंढिया में दिनभर भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बिलपत्र, केसर, चंदन आदि चढ़ाया तथा पुण्य कमाया। ईंटाली निवासी मधुसूदन पारीक ने बताया कि राणेरा महादेव के स्थान पर आज आसपास के गांव ईंटाली, चांयला खेड़ा, बड़गांव, उदाखेड़ा, मन्ना खेड़ा, रोहिडा, भीला खेड़ा, कल्याणपुरा, नांदोली, ढूंढिया, वाना, बरोडिया, अगोरिया, चंदाखेड़ा, छपरा, रुंडेडा आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष पहुंचे तथा महादेव के दर्शन किए। श्रावण मास के इस सोमवार फतहनगर के शिवालय भी भक्तों से आबाद रहे तथा पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा।
फतहनगर - सनवाड