फतहनगर। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भी छप्पनभोग एवं सब्जी के अन्नकूट का आयोजन किया गया। यहां भी भक्त बड़ी संख्या में अन्न्कूट का प्रसाद लेने पहुंचे। नगर में अब तक द्वारिकाधीश मंदिर,अखाड़ा मंदिर एवं विनायक मंदिर पर छप्पन भोग के आयोजन हो चुके हैं।
फतहनगर - सनवाड