फतहनगर। महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चैकी भिंडर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक व एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर में आज दूसरे दिन बुधवार को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड ) चित्रलेखा शुक्ला, मदन लाल वर्मा,जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव, जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया, जिला संयुक्त सचिव एवं गाइड कैप्टन तुलसी चडात, जिला ट्रेनिंग काउंसलर शिवराज प्रजापत, उदयपुर,सहायक जिला काउंसलर कमल यादव ने आज दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण देते हुए शिविर के नियम, दैनिक शेड्यूल की जानकारी , शिविर संचालक परिचय के साथ स्काउट की विभिन्न विधाओं में प्रार्थना प्रतिज्ञा, ध्वज गीत, ध्वज शिष्टाचार स्काउट के परंपरागत खेल, आदि के बारे प्रशिक्षण दिया गया। जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि शिविर के दौरान मंत्रम बीएसटीसी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राखी जीनगर, मंत्रम बी एड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पंकज पारिख ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राशि माथुर भी मौजूद रहे। संभाग स्तरीय स्काउट गाइड बेसिक एडवांस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय सेवारत एवं निजी संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शारीरिक शिक्षक तथा ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, निंबार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,अरावली टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय, मंत्रम बीएसटीसी कॉलेज एवं डायट उदयपुर के छात्र छात्रा अध्यापक सहित 200 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
बीएसटीसी छात्र छात्राओ कब मास्टर फ्लॉक लीडर एवं राजकीय सेवारत एवं निजी अध्यापको का स्काउटर गाइडर का प्रशिक्षण शिविर एक ही कैंपस में अलग-अलग चलाया जा रहा हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में स्काउट की विभिन्न विधाओं का दिया प्रशिक्षण ,करवाएं गए परंपरागत एवं मनोरंजनात्मक खेल
फतहनगर - सनवाड