UDAIPUR. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल की ओर से आपातकालीन सेवाओं में जुटे कार्मिको के लिऐ मास्क तैयार कर जिला प्रशासन को भेंट किए गए।
सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में जुटे कार्मिको के लिए मास्क तैयार कर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी को सौंपे गए। इस अवसर पर गण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर सहित सीओ गाईड रेखा शर्मा, सुरेश कुमार प्रजापत, लोकेश प्रजापत किरण पोखरना व उषा शर्मा आदि मौजूद थे। इस सेवाकार्य के लिए राजस्थान प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी महान्ति व स्टेट कमिश्नर स्काउट जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं आभार जताया।