फतहनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उदयपुर के आदेश अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाने, वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिए जाने ओर उनके खाता नंबर अपडेट संबंधी कार्य को लेकर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एवं भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारीयों की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने सीबीईओ कार्यालय में बैठक ली। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव मदन लाल वर्मा ने मावली ब्लॉक के अंतर्गत हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा अभी तक पंजीकृत किए गए विद्यालय की सूची सुपुर्द की। साथ ही पंजीकृत हुए विद्यालय के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा जारी किए गए संबद्धता प्रमाण पत्र पर प्रति हस्ताक्षर करते हुए प्रमाण पत्र जारी किए। भारत स्काउट एंड गाइड के मावली ब्लॉक सचिव राजवीरसिंह ने प्रत्येक बूथ पर लगाए गए स्काउट वॉलिंटियर्स एवं उनके खाता नंबर के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया द्वारा राज्य सरकार,निदेशक बीकानेर, जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के आदेशों के अनुरूप मावली ब्लॉक में भी दोनों ही संगठनों को राजकीय एवं निजी विद्यालयों में स्काउट एवं गाइड गतिविधियां संचालित करने के समान अवसर दिए जाने की बात पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने कहा कि दोनों ही संगठनों को मावली ब्लॉक में स्काउट एंड गाइड गतिविधियां संचालित करने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद दोनों ही स्काउट संगठनों की समन्वय बैठक आयोजित कर आपसी सहमति से दोनों ही संगठनो द्वारा अलग-अलग पंजीकृत किया जा चुके और अपंजीकृत विद्यालय की संपूर्ण जानकारी करते हुए नियमानुसार पीईईओ वाइज आवंटित करने की बात कही। ताकि जिस पंचायत में जो संगठन कार्यरत है उसमें स्काउट संबंधित किसी भी सेवा कार्य के लिए उसी संगठन को कार्य की जिम्मेदारी सोपी जा सकेगी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स की नियुक्त को लेकर प्रगति बैठक हुई,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ने सीबीईओ कार्यालय में ली बैठक,हिंदुस्तान एवं भारत स्काउट एवं गाइड दोनो के पदाधिकारी रहे मौजूद
फतहनगर - सनवाड