फतहनगर। प्रदेश में सरकारी स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखा गया है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आज दोपहर बाद संशोधित शिविरा पंचाग जारी करते हुए सरकारी विद्यालयों का समय आगामी 15 अक्टूबर तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक किया है। शीतकाल में विद्यालय संचालन हेतु समयावधि 16 अक्टूबर से बदली जाएगी।
ज्ञातव्य है कि भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार लखारा ने 24 सितम्बर को प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर को इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर समय यथवत रखे जाने का आग्रह किया था।
फतहनगर - सनवाड