फतहनगर। फतेह अकादमी स्कूल में पहली से पांचवी के कुल 380 विद्यार्थियों ने अहिंसा वर्कशॉप में भाग लिया। द प्रोगेसिव नेशन एनजीओ के संस्थापक अभिषेक भंडारी ने बच्चों को चिड़ियाघर (जू) में बंद रहने वाले जानवरों की परेशानियों के बारे में बताया एवं को-फाउंडर पारूल भंडारी ने पैकेट फूड के ऊपर ग्रीन डॉट-रेड डॉट साइन के बारे में जानकारी देकर शाकाहार-मांसाहार फूड पैकेट की पहचान करना समझाया। वर्कशॉप में प्रथम स्थान मिजान हुसैन ने प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के बच्चों ने नाटक के माध्यम से बलि प्रथा एवं मांसाहार से होने वाली क्रूरता के बारे में छोटे-छोटे बच्चों को संदेश दिया। लिखित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी राणावत, द्वितीय एवं तृतीय स्थान भारती एवं फईजा यासमीन ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट स्थान में समृद्धि, खुशबू,लक्ष्मी, पलक, निशिका खटीक ने प्राप्त किया। संस्था के निदेशक अजय जैन ने सभी विजेता एवं नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया।
फतहनगर - सनवाड