मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अत्यंत कष्टपूर्ण समाचार है की श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक , सरलमना पूज्य श्री मदनमुनिजी म. देवलोकगमन कर गए हैं, पूज्य श्री जी के सैकड़ों बार दर्शन एवं निकट वार्ता /आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ! लाखों मेवाड़ी भक्तों के भगवान होने का गरूर आप में रंच मात्र भी ना था! *हमेशा जब भी उनके दर्शन हेतु राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इत्यादि स्थानों पर जाना हुआ, हमेशा महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी महाराज के साथ लंबी साहित्य, दर्शन, समाज इत्यादि चर्चाएं हुआ करती थी, आपके पास समय कुछ कम लगता ! परंतु उतने ही समय में आप अपने प्रेमपूर्ण आशीर्वाद से भरपूर कर दिया किया करते थे!*
*आपके लिए मेरे हृदय में एक अलग सम्मानपूर्ण स्थान सुनिश्चित था! मेवाड़ के सैंकड़ों स्थानकवासी जैन श्रावक संघो के लिए आपका असमय में चले जाना वज्रपात के समान है क्योंकि अभी पिछले कोरोना काल में ही मेवाड़ गौरव श्रमण संघ के महामंत्री पूज्य श्री सौभाग्य मुनि जी महाराज हम सब को अचानक छोड़ कर चले गए थे, अब उनकी स्मृतियां ही हमारे लिए प्रेरणादीप है!*
*पूज्य श्री मदन गुरुदेव के पवित्र जीवन के प्रति अपनी और अपने परिवार की ओर से तथा उत्तर प्रदेश के समस्त स्थानकवासी जैन समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं!*
🙏🏻~ डॉ अमित राय जैन*🙏🏻
*प्रांतीय अध्यक्ष-*
*श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस (उत्तर प्रदेश शाखा)*