Home>>देश प्रदेश>>स्वदेश दर्शन यात्रा में दक्षिण भारत की यात्रा पर सीकर से 22 जून को चलेगी ट्रेन’’रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति व मल्लिकार्जुन की यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु’
देश प्रदेश

स्वदेश दर्शन यात्रा में दक्षिण भारत की यात्रा पर सीकर से 22 जून को चलेगी ट्रेन’’रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति व मल्लिकार्जुन की यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु’

श्रीगंगानगर, 13 मई। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए जून माह में 10 दिन की रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन 22 जून 2022 को चलाने का फैसला किया है।आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन 22 जून को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से यात्रियों को लेते हुए जाएगी। 9 रात /10 दिन के इस पैकेज में यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन घुमाया जायेगा। इस यात्रा में मल्लिकार्जुन एवं रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैंइस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है। इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी। इस ट्रेन का किराया 17,370 प्रति व्यक्ति रखा गया है।स्वदेश-दर्शन ट्रेन में सफर के फायदेयट्रेन में स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट, यात्रियों के ठहरने का इंतजाम, यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा, ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड तथा कोच मैनेजर, आप इस यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए रेलवे आपको यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करता है।यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आईआरसीटीसी के क्षेत्राीय कार्यालय में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। इस ट्रेन जाने वाले यात्राी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998 व 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट ूूूण्पतबजबजवनतपेउण्बवउ पर उपलब्ध है अथवा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, राजस्थान में आकर भी करवा सकते है। ट्रेन से सम्बंधित विवरण फ़ोन/व्हाट्सएप्प न. 8595930998 व 9001094705 से भी लिया जा सकता है। (फोटो सहित)———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!