Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वर्ण कलश आरोहणः लंका काण्ड की चौपाइयों के सम्पुट के साथ यजमानों ने दी आहुतियां
फतहनगर - सनवाड

स्वर्ण कलश आरोहणः लंका काण्ड की चौपाइयों के सम्पुट के साथ यजमानों ने दी आहुतियां

फतहनगर। स्वर्ण कलश आरोहण महोत्सव के तहत सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीराम महायज्ञ के सातवें दिन लंका काण्ड एवं उत्तर काण्ड की चौपाइयोंपर राम रामाय नमः के सम्पुट के साथ यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई। यज्ञ यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र शास्त्री के आचार्यत्व में भव्य आरती के साथ शाम 7 बजे तक चला। पूज्य संतों एवं महन्तों के सानिध्य में स्वर्ण कलश एवं ध्वजा का बुधवार शाम शर्कराधिवास किया गया।
इससे पूर्व आज श्रीराम महायज्ञ के सातवें दिन प्रातः विद्वानों द्वारा शिव रुद्राभिषेक करवाया गया। प्रातः 8 बजे पूजन अर्चन के बाद हवन प्रारंभ हुआ। आज यज्ञ विराम के बाद सभी द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा कर संतों एवं महन्तों का आशीर्वाद लिया गया। मंदिर के मुख्य द्वार पर नंगारखाने की स्वर लहरियों से आगंतुकों का स्वागत किया जा रहा है। महोत्सव को भव्यता प्रदान करने एवं सानिध्य प्रदान करने आज ं अमरावती महाराष्ट्र से श्री श्री जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम राजेश्वराचार्य महाराज, विदर्भ रुक्मणि पीठाधीश्वर का आगमन होने पर प्रातः 11 बजे बैंड बाजे और ढ़ोल के साथ भव्य स्वागत किया गया। पुज्य जगद्गुरु देव का आयोजकों द्वारा माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीराम राजेश्वराचार्य महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन की सार्थकता के लिए पांच सूत्रों का सजीव चित्रण किया। उन्होने कहा पहला सूत्र अज्ञान से मुक्ति एवं ज्ञान की प्राप्ति,दूसरा असामाजिकता से मुक्ति सामाजिकता की प्राप्ति,तीसरा कलाहीनता से मुक्ति कौशल की प्राप्ति,चैथा भाग्य से मुक्ति उद्योग की प्राप्ति एवं पांचवा असत्य से मुक्ति सास्वत सत्य की प्राप्ति। इधर बालाजी महाराज का रोजाना भव्य श्रृंगार किया जा रहा है। नयनाभिराम श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में नगरवासी आ रहे हैं। गुरूवार को इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली भी फतहनगर सुबह 10 बजे आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!