उदयपुर। स्वाधीनता दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राज्य स्तर से प्रदान किए जाने वाले योग्यता प्रमाणपत्रों के लिए प्रस्ताव मय अनुशंसा के आमंत्रित किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि राज्य स्तर के लिए 15 जुलाई की शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट के सामान्य अनुभाग कमरा नंबर 107 में आवेदन भिजवाने होंगे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही किये जा सकेंगे। समय उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।