Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वाधीनता दिवस 2024: जिला स्तरीय समारोह में 97 जनों का होगा सम्मान
फतहनगर - सनवाड

स्वाधीनता दिवस 2024: जिला स्तरीय समारोह में 97 जनों का होगा सम्मान


उदयपुर, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले में उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 97 जनों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य के लिए पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के उपनिदेशक रविप्रकाश लांबा, महिला सुरक्षा सखी राजकुमारी मेनारिया, टीएडी विभाग की अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दामिनी श्रीमाल, आईजी ऑफिस के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय अरूण चौबीसा, तहसील गिर्वा के पटवारी चंचल दोशी, वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम मारू, आईआईएम उदयपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शानु लोढ़ा जैन, मेवाड़ एज्युकेशन प्राईवेट लिमिटेड, डीपीएस की विद्यार्थी सुश्रुथा बासकरन, सामाजिक कार्यक्रर्मा दिनेश कुमार जैन, शहीद मेजर मुस्तफा के माता-पिता श्रीमती फातिमा एवं जकीयुद्दीन बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल जाट को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार एफएफ तड़का रेडियो के आरजे अर्पित जैन, एनआईसी के कनिष्ठ अनुदेशक डॉ. प्रणय जोशी, केवीके के विषय विशेषज्ञ डॉ. भगवत सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बजाज, यूडीए के प्रोग्रामर खुशपाल सिंह राठौड़, उपखण्ड कार्यालय गिर्वा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मलय द्विवेदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सर्वेक्षण व गुणनियंत्रण खण्ड उदयपुर के वाहन चालक अमृतलाल, एडीएम सिटी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दूदालाल डांगी, सीएचसी पदराड़ा गोगुन्दा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकित पुरोहित, कृषि उपज मण्डी के कनिष्ठ सहायक हीरालाल औदिच्य, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भगवती शंकर व्यास, खाद्य विज्ञान एवं पोषण एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. कमला महाजनी, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार मीणा, कला आश्रम के छात्र मधुरम खत्री को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं कला महाविद्यालय की छात्रा ईशा उदावत, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के एडवांस स्किल एंड सिमूलेशन विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक जोशी, समाजसेविका तारिका भानुप्रताप सिंह धायभाई, कयाकिंग खिलाड़ी व प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान, सहायक पर्यटन अधिकारी नीलू राठौड़, न्यूज 18 डिजीटल की पत्रकार निशा राठौड़, दैनिक भास्कर के पत्रकार करणसिंह सोलंकी, अधिवक्ता बंशीलाल गवारिया व कुंदन सिंह सोनी, सेन्ट्रल एकेडमी की छात्रा प्राची जोशी, समिधा संस्थान, आरटीओ कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर अभिवन पाटीदार, अध्यापिका एवं स्काउट गाइड शिप्रा चतुर्वेदी, एमजी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्नेहा बाबेल, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पोरवाल, दिगंबर जैन उमावि की प्रधानाचार्य कला करणपुरिया, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक के प्रशासनिक अधिकारी अजय कोठारी, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सहायक कमल सिंह भाटी, कनिष्ठ सहायक बलदेव कुमार मीणा व कालूलाल धोबी, पत्रकार शांतिलाल जैन, एसपी ऑफिस के वरिष्ठ सहायक ललित कुमार व कनिष्ठ सहायक अनिरूद्ध सिंह, लोक कलाकार बक्सीराम पारगी, राउप्रावि उमारियाफला गिर्वा की अध्यापिका कोमल मेहता, प्रगतिशील कृषक लहरपुरी गोस्वामी, गणेशलाल डांगी व मदनलाल व्यास, आयुर्वेद कंपाउंडर रामसिंह राजपूत, पुलिस लाइन के शेफ राधा गोस्वामी, उदयपुर सहकारी थोक भण्डार लिमिटेड के फार्मासिस्ट राकेश नंदावत, तीरंदाजी खिलाड़ी नित्य श्री अहारी,  नगर निगम के सहायक अभियंता निर्माण सुनील प्रजापत, नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रकाश पुत्र जगदीश व शहजाद पुत्र सिराज, योग प्रशिक्षण अजय सिंह, एसबीआई प्रबंधक सूर्यभान सिंह राठौड़, प्रगतिशील कृषक ललित सिंह भाटी, पत्रकार गोपाल कुमार लोढ़ा, पर्वतारोही आर्या सिखवाल को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार राउमावि भानपुरा के वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार व्यास, राबाउमावि रेजीडेंसी की प्रधानाचार्या रंजना मिश्रा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. कुशल बाबू गहलोत, एमबी अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिग ऑफिसर श्रीदेवी एम व पुष्करलाल, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अशोक उपाध्याय, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी डॉ. अनुज भटनागर, बाल चिकित्सालय के आचार्य डॉ. बी.एल. मेघवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम महेन्द्र सिंह चुण्डावत, प्रवेन्द्र सिंह राजावत, बेलदार प्रेमदेवी लौहार, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय चन्द्रप्रकाश साहू, जिला परिषद के अतिरिक्त विकास अधिकारी ग्यारसी लाल शर्मा, संस्कृति विकास संस्थान, रसद कार्यालय की प्रर्वतन अधिकारी मानसी पंड्या, लेक्रोज प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली टीम की कप्तान सुनीता मीणा, खिलाड़ी डाली गमेती, जुलाकुमारी गुर्जर, मीरा दौजा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी, दीपिका बामणिया व कोच नीरज बत्रा, एडीजे कोर्ट संख्या 5 के स्टेनोग्राफर मुकेश गहलोत, एडीजे महिला उत्पीडन शैहरिस्तेदार विनोद भारद्वाज, जिला एवं सत्र न्यायालय उदयपुर के प्रोसेस सर्वर दीपक रावत, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार मेनारिया व अखिलेख जैन, जलसांझी कलाकार राजेश वैष्णव, सभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर प्रवीण सालवी, कनिष्ठ सहायक भरत शर्मा, मेडिकल छात्र मनस्विन सरीन, संभागीय आयुक्त न्यायालय के राजकीय अभिभाषक मुरलीधर पालीवाल, लोकभजन गायक शूरवीर सिंह देवड़ा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता नितीन शुक्ला व वंदना शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता व पशुरक्षक ललित कुमार मेनारिया को सम्मानित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!