फतहनगर। अंतर राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक स्वामी रामचरण महाराज की 301 वी. जयंती सनवाड श्री रामद्वारा मे विजयवर्गीय समाजजनों और रामस्नेही भक्तों द्वारा धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर दोपहर में सांस्कृतिक प्रोग्राम और पुरस्कार वितरण किया गया। सायंकाल श्रीरामचरण महाराज की महाआरती की गई। इसके पश्चात रामसहाय विजयवर्गीय और रामरतन कोठारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति और वाणी जी का पाठ किया गया जिसे सुनकर श्रोतागण झूम उठे। इस अवसर पर स्थानीय अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, श्यामलाल, सुरेश कोठारी, घनश्याम लाल, दरबार कोठारी, अशोक,गोपाल लाल, रामधन, राजकुमार, मोनु, पीयूष, चंद्र शेखर,गोपाल, दीपक, मुकेश,महेश,पूरण,समाजसेवी रमेश तेली,गणपत तेली, कालू सुथार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में प्रसादी का आयोजन किया गया।