फतहनगर। आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मावली विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में मावली ब्लाॅक के पलाना कला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा इवेंट्स का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी,रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, बूथ अवेयरनेस ग्रुप प्रशिक्षण, नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि किए गए। विद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर नारों की गूंज के साथ दूल्हा-दुल्हन की बारात मे अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे तथा इसके माध्यम से संदेश दिया कि वर-वधू शादी के साथ ही मतदान को भी वरीयता देकर अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्यतः करें। मतदाता जागरूकता रेली गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से गुजरी। ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन के नाटक को बड़े चांव से देखा तथा अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया। स्वीप दल के सुरेश कुमार देशबंधु ने नारे लगवाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया वहीं सुरेशचन्द्र टाक ने मोबाइल एप बीएजी की जानकारी दी। सिंधू के प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने सभी प्रतिभागियों को मतदान के लिए शपथ दिलवाई। इस दौरान प्रधानाचार्य अर्जुन पालीवाल,सुभाषचंद्र सुथार,शांतिलाल मीणा,प्रेमशंकर सालवी, प्रहलाद बडगुर्जर, कमलेशचंद्र शर्मा, हिम्मतसिंह,मनोज कुमार गुस्सर, जोरावर रेगर एवं समस्त बीएलओ, आंगनवाड़ी सदस्य, शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी तरह मावली पंचायत समिति सभागार में न्यूनतम वोटिंग प्रतिशत वाले 20 बूथों पर मतदाता जागरूकता द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एसीईओ अंजुम ताहिर समा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची ने स्वीप गतिविधियों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य आयोजन अधिकारी पुनीत शर्मा ने विस्तारपूर्वक बूथ अवेयरनेस ग्रुप को सक्रिय करने, पिछले चुनाव में वोटिंग से अनुपस्थित रहने वाले वोटर से संपर्क कर उन्हें वोटिंग के लिए प्रेरित करने के संबंध में निर्देश दिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष अंजुम ताहिर समा ने सभा को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। साथ ही बैठक के बाद सभी प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। सर्वप्रथम अधिकारी कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर 26 अप्रैल 2024 को मत देने की अपील कर शत प्रतिशत मतदान का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया और देशबंधु ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव में 75प्रतिशत वोटिंग से बढा कर मावली में 85प्रतिशत तक वोटिंग किया जाएगा। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, सहायक विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली तथा समस्त अधिकारी,कर्मचारी, बीएलओ,आंगनवाड़ी सदस्य, सुपरवाइजर,स्वीप सदस्य आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वीप कार्यक्रमः दूल्हा-दुल्हन की विदाई नाटक के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया मंथन
फतहनगर - सनवाड