फतहनगर। जहां-जहां भी मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मावली विधानसभा क्षेत्र के खेमली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप मेगा इवेंट्स को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वीप मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 154-मावली विधानसभा क्षेत्र के 266 बूथों पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील को लेकर सतरंगी सप्ताह के छठे दिन महिला रंगोली,महिला मार्च और वोट करूंगी तभी तो बढूंगी, 26 अप्रैल2024 को चुनाव का पर्व, देश का गर्व, आओ बूथ चले महिलाओं द्वारा नारो की गूंज हुई। सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो। मारो केनो वोट देनो के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें मुख्य अतिथि चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सूरज माहेश्वरी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि महेशचंद्र विजयवगीय,सुभाषचंद्र सुथार, धुलीराम डांगी, मुंगाराम उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती को पुष्प द्वीप प्रज्जवलन करने के बाद सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी, कुमकुम से तिलक उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रेम शंकर सालवी द्वारा मारो केनो वोट देनो पर गीत प्रस्तुत किया गया। उपखंड अधिकारी डामोर ने कहा कि मतदान दिवस पर सर्वप्रथम मतदान देने वाले मतदाता को प्रशंसा पत्र व ऊपरना से सम्मानित किया जाएगा और मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मतदाताओं से अपील कर शपथ दिलवाई गई। प्रधानाचार्य माहेश्वरी ने नारी शक्ति को मतदान देने में अग्रणी रहना चाहिए इसी क्रम में स्वीप टीम द्वारा अधिक से अधिक मतदान देने की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रेम शंकर सालवी के द्वारा गीत प्रस्तुत करने पर प्रशंसा पत्र, मेवाड़ी पगड़ी व उपरना से अभिनंदन किया। इस अवसर पर रंगोली, पोस्टर, मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें प्रथम आने वाली बालिकाओं को प्रशंसा पत्र मंचासीन अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वीप टीम के शांतिलाल मीणा, प्रहलाद बडगुर्जर,संजय रेगर,उपेंद्र मीणा, रमेश मेनारिया, हिमांशु,बीएलओ जीतेश नाई,रवि, दीपक जोशी, जगन्नाथ सिंह, धर्मेंद्र तेली, हीरालाल जाट,एएनएम मंजू ओदिच्य, आरती सेन, आंगनबाड़ी सदस्य निर्मला डांगी, हेमलता सुथार, सुशीला,मांगीबाई,लक्ष्मी,गोपी,इंदिरा,फुलवंती,हंसी,गजरी, उपप्राचार्य पुष्कर लाल लोहार, गोविंद लाल सुथार,सुरेखा सोनी, विमल, प्रियल, जय प्रकाश मेघवाल,आशा,विमल कंवर,मनीष सोनी, सरोज,फूलचंद,इंदु बाला,दर्शना जोशी आदि विद्यालय परिवार एवं बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे। संचालन स्वीप सदस्य सुरेश टांक द्वारा किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वीप कार्यक्रम का सतरंगी सप्ताहः खेमली में महिला रंगोली व महिला मार्च का आयोजन कर मतदान की अनिवार्यता का दिया संदेश
फतहनगर - सनवाड