फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोज्यारी व आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड नंबर 7 के बच्चों को फतहनगर निवासी प्रभात, विनोद सिंयाल की ओर से स्वेटर व जूते वितरित किए गए। बच्चे स्वेटर व जूते पाकर प्रसन्न हुए तथा कहा कि वे रोजाना स्कूल आएंगे। संस्था प्रधान पवन कुमार खटीक ने सियाल परिवार के इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर रविशा जोशी, ललिता जीनगर, विमला जीनगर, रचना लोढा, सुंदर बाई माली आदि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत ईटाली आंगनवाड़ी केंद्र भील बस्ती पर नन्हें बालकों को पुष्करलाल गणेशलाल टेलर की ओर से ड्रेस वितरण की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अनु मेनारिया,सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया,केसुराम पुष्करना,नरेश आमेटा, कैलाश जणवा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना एवं कौशल्या प्रजापत उपस्थित रही।
फतहनगर - सनवाड