उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी कल्याण फैडरेषन, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ’’इंटक’’ व राजस्थान ग्रामीण मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में इंटक नेता व श्रम हितेषी स्व. श्री. चैधरी…..व श्रमिक नेता ’’श्रम रत्न मेवाड’’ श्री राधेश्याम सेन, राजस्थान इंटक के श्रमिक नेता श्री सोहनलाल वैरागी को ’’वर्चुअल’’ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञातव्य रहे देश में कोविड महामहारी के चलते इस बार कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के.शर्मा ने कहां कि स्व. श्री बी. चैधरी राजस्थान के श्रम जगत के मसीहा थे, उन्होंने श्रम जगत के उत्थान के साथ साथ उद्योगो को भी बढावा देने में भी पहल करते थे । राजस्थान में जोईन्ट मैनेजमेंट की प्रथा को स्व. श्री बी. चैधरी ने ही आरंभ की थी, जिसके परिणाम आज उद्योग भी पनप रहे है। साथ ही हाल दिवंगत हुए श्रमिक नेता श्री राधेश्याम सेन को भी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी कल्याण फैडरेषन के नेता रामचन्द्र सेन, राजीव बिग्रेड के भैरूलाल गायरी, अम्बालाल खटीक, मनोज बंसल, नरेन्द्र जोशी, ने श्री बी. चैधरी, श्री सेन व श्री वैरागी को श्रद्धाजलि दी गई।