फतहनगर। आमली पंचायत के रामपुरा से मूर्डिया तक की कच्ची सड़क के कार्य के दौरान काम करने वालों एवं कतिपय ग्रामीणों द्वारा एक जने का पक्का निर्माण गिराए जाने पर फतहनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रामपुरा निवासी भैरूलाल कुमावत ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरे व मेरे भाई गोपीलाल व नन्दलाल की खातेदारी भूमि ग्राम मुर्डीया की सीमा पर स्थित है। हमारी जमीन व मुर्डिया गांव की जमीन के बीच में कच्चा रोड है। उस रोड का गांव रामपुरा से मुर्डिया की सीमा तक कच्चा होने से काम चल रहा है,जहां काम करने वाले लोग रोड की साइड मे पेड हटाने व सफाई कार्य के दौरान सामलाती कुएं के पास बनी पक्की कोटडी को गिराने लगे। मैने फोटडी गिराने से मना किया तो वहां मुर्डिया गांव के मौजूद लोगों ने झगडा कर जेसीबी लगा कर कोटडी को तोड़कर कुएं में गिरा दी। पाईप तोड दिया तथा उसके बाद मेरे मकान के आगे बनी बाउण्ड्री व फाटक तोड़ कर नीचे गिरा दी। मेरे भाई नंदलाल के मकान के आगे बना सैेफ्टी टंेक तोड दिया। मोटरसाईकिल व दुसरा सामान तोड दिया। बिजली कलेक्शन के लिये लगे हुए पोल भी तोड दिए। गेहूं की खड़ी फसल मे जेसीबी चलाकर खाई खोद कर फसल नष्ट कर दी जिससे मुझे करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि इन सभी लोगो ने जान बुझकर मकान की बाउण्ड्री व फसल का नुकसान किया है। घटना करने वाले सभी लोग आगे भी देख लेने की धमकियां दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फतहनगर - सनवाड