फतहनगर। बीती रात्रि को आदर्श कॉलोनी में हथियारों से लैस पांच चोर करीब डेढ़ घंटे तक घरों की खाक छानते फिरे तथा दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया। घटना की रिकोडिंग सी.सी.केमरे में भी केद हुई। रात करीब डेढ़ बजे से चोरों का मूवमेंट आदर्श कॉलोनी में देखा गया जहां वे तीन बजे तक मौजूद रहे तथा एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया। मूवमेंट का विडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत भी है।
फतहनगर - सनवाड