फतहनगर ।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति की बैठक श्री द्वारकाधीश मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी गठित की गयी जिसमें अध्यक्ष — श्री मोहित सोनी, उपाध्यक्ष– श्री भावेश सालवी,सचिव — श्री दीपक ,सह सचिव– श्री पवन ,कोषाध्यक्ष — श्री नितेशपुरी ,सहकोषाध्यक्ष- श्री संदीप अग्रवाल बनाए गए । 16 अप्रेल 2022 को आयोजित विशाल श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों के तहत सम्पूर्ण नगर एवं मुख्य मार्ग को भगवामय किया जा रहा है।
शोभायात्रा में श्री रामजी एवं श्री हनुमानजी की विशेष झांकियां, ढ़ोल, बैंड, घुड़सवार एवं विशेष आकर्षण श्रीदशमेश महाकालेश्वर व्यायामशाला मन्दसौर का अखाड़ा प्रदर्शन रहेगा।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दिनांक 16 अप्रेल 2022 को शाम पटेल स्टेडियम में विशाल भजनसंध्या आयोजित की जा रही है जिसमे दिल्ली की मशहूर निकुंजजी कामरा एवं आरुषि जी गम्भीर द्वारा भक्तिरस की धारा बहेगी।