https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। रंगो का पर्व धुलेण्डी मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। रंगों के पर्व पर अब तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। दिन भर लोग शांति एवं सद्भाव के साथ एक दूसरे को रंग लगाते देखे गए। गली मोहल्लों में युवाओं एवं बच्चें की टोलिया सुबह से ही रंग खलने के लिए निकल पड़ी तथा दोपहर तक बच्चों एवं युवाओं ने जमकर रंग खेला।