-जार उदयपुर की बैठक में ग्रामीण पत्रकारों को भी भूखण्ड की प्राथमिकता पर जोर
उदयपुर, 30 दिसम्बर। राजस्थान में पत्रकारों को आवास सुविधा के लिए भूखण्ड आवंटन नियमों को लेकर सरकार द्वारा मांगे जा रहे सुझावों के क्रम में गुरुवार को उदयपुर में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान की उदयपुर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में हाल ही पत्रकार व साहित्यकार कल्याण कोश कमेटी में सदस्य मनोनीत किए गए जार के वरिष्ठ सदस्य पंकज शर्मा का अभिनंदन भी किया गया।
जार उदयपुर के जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर नगर निगम, जेडीए, नगर परिषद, नगरपालिका, उपखण्ड स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को भूखण्ड उपलब्ध करवाने के लिए कवायद की जा रही है। सरकार चाहती है कि जिले से लेकर तहसील स्तर तक पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन के लिए एक जैसा फॉर्मेट बने। इसके लिए राज्यस्तरीय आवास कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी को 30 दिवस में प्रदेश स्तर पर पत्रकारों के आवास सम्बन्धी नए सुझाव, नियम आदि की संकलित रिपोर्ट देनी है। इसी के तहत जार प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश पर जिला इकाइयों ने भी सुझाव संकलित करने शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को शास्त्री सर्कल स्थित आरटीडीसी होटल कजरी में आयोजित बैठक में पत्रकार व साहित्यकार कल्याण कोष कमेटी में सदस्य मनोनीत किए गए जार के वरिष्ठ सदस्य पंकज शर्मा ने कहा कि कोई भी पत्रकार आवास सुविधा से वंचित नहीं रहे, यह प्राथमिकता होनी चाहिए। ग्रामीण स्तर तक के पत्रकारों को भी इस योजना का लाभ मिले, ऐसे में उनके चयन के लिए बनने वाले पात्रता नियम सहज और सर्वमान्य होने चाहिए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सुझाव तैयार किए जाकर उन्हें आगे प्रेषित किया जाना चाहिए।
बैठक में जार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिव कौशल मूंदड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश वर्मा, जार उदयपुर के महासचिव भरत मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, हेमंत सिंह चदाणा, दिनेश भट्ट, नरेन्द्र कहार, जितेन्द्र माथुर, दिनेश हाड़ा, यतीन्द्र दाधीच, बाबूलाल ओड़ आदि उपस्थित थे। सभी ने आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को भी प्राथमिकता दिए जाने की जरूरत बताई। नियमों को सहज बनाने के सुझाव व अन्य प्रस्ताव तैयार कर सम्बंधित कमेटी को जयपुर प्रेषित करने का निर्णय किया गया।