फतहनगर। मंगलवार की शाम नगर सहित आस पास के गांवों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। नगर में सर्वत्र अच्छी बारिश हुई। सड़कों में अच्छा खासा पानी बहकर निकला। करीब आधा घंटा पानी गिरा। चंगेड़ी,ईंटाली,बड़गांव,चुण्डावत खेड़ी समेत अन्य गांवों में भी इस मौसम की पहली झमाझम बारिश गिरी। बड़गांव एवं चुण्डावत खेड़ी में तो बारिश के कारण खेतों में कटाव भी हुआ जबकि ईंटाली में खेत लबालब हो गए।