फतहनगर। यहां पुलिस थाने के समीप स्थित रेल समपार फाटक के स्थान पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा हैं वहीं नगर के प्रताप चैराहा पर अण्डर पास का काम भी चल रहा है। दोनों ही काम मंथर गति से चल रहे हैं जिससे आमजन परेशान हैं। थाने के समीप ओवरब्रिज का काम हाइवे पर भाजपा शासन के दौरान स्वीकृत हुआ तथा काम भी शुरू हो गया लेकिन काम जिस गति से होना चाहिए वह गति नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इन दिनों इस ट्रेक पर गिनी चुनी रेल गाड़ियां ही चल रही है।
इधर प्रताप चैराहा के समीप रेल समपार फाटक को हटाकर अण्डरपास बनाया जा रहा है। इसका काम भी गत दिनों शुरू तो हो गया लेकिन इन दिनों काम की गति इतनी धीमी है कि रेल लाइन के उप पार भी जाना हो तो हाइवे घूम कर जाना पड़ता है। दोपहिया वाहनधारी एक छोटी पुलिस के नीचे से गुजर रहे हैं वहीं चार पहिया वाहनों को धुणी बावजी के समीप से होते हुए थाने के सामने समपार फाटक से होकर गुजरना पड़ रहा है। यहां जब भी रेलें आती है फाटक बंद होने से लम्बा जाम लग जाता है। फतहनगर से सनवाड़ भी जाना हो तो इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है जिसमें दूरी के साथ ही समय अधिक लगता है। ओवरब्रिज एवं अण्डरपास का काम हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी लेकिन काम की मंथर गति लोगों को खूब अखर रही है। इसको लेकर पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत सांसद सी.पी.जोशी एवं विधायक धर्मनारायण जोशी को अवगत भी करा चुके हैं। अण्डरपास के यहां से पानी की निकासी के लिए नाला भी खोद रखा है। नाला खुला पड़ा है जिससे भी जनहानि का हर समय अंदेशा बना रहता है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>हाइवे पर ओवरब्रिज तो प्रताप चैराहा पर अण्डरपास का काम मंथर गति सेः लोगों की बढ़ी परेशानी
फतहनगर - सनवाड