उदयपुर । महाराणा भोपाल अस्पताल स्थित बाल चिकित्सालय लगातार गुणवत्ता में सुधार एवं हाईटेक होता जा रहा है जिसके तहत यहां आने वाले सांस दमा के मरीजों को निशुल्क जांच हर गुरुवार को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 3 लाख रुपए की लागत से कंप्यूटरीकृत स्पायरोमेट्री मशीन बाल चिकित्सालय कमरा नंबर 13 में लगाई गई। सभी डॉक्टर्स विभाग अध्यक्ष डॉ आसिफ, चंदेल, डॉक्टर भूपेश, बीएल मेघवाल, डॉक्टर निशांत, डॉ अनुराधा, डॉक्टर नीतू एवं रेजिडेंट्स ने इसका डेमोंसट्रेशन लिया एवं मरीजों के उपयोग लेना चालू किया। अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया बाल चिकित्सालय पहले ही सर्व सुविधा युक्त दक्षिणी राजस्थान का पहला अस्पताल है जहां पर सभी तरह की सुविधाएं आउटडोर, भर्ती मरीज, गहन चिकित्सा इकाई, नवजात शिशु इकाई के द्वारा संभाग के परंतु नजदीकी राज्यों के मरीजों को भी सेवाएं दे रहा है। राजस्थान की ट्रांसपोर्ट की सेवाएं बेहतर होने से सिरोही, जालौर, पाली, भीलवाड़ा तक के मरीज भी उदयपुर आने लगे हैं। डॉ सुमन ने बताया अस्थमा स्पेशलिटी क्लिनिक प्रत्येक गुरुवार को अस्पताल में लगाई जाती है जिसके अंदर विशेषज्ञ सेवाएं मिलेंगी एवं निशुल्क स्पायरोमेट्री की जांच जरूरत पड़ने पर की जा सकती है। कोई भी मरीज जिसको एलर्जिक प्रॉब्लम, हो बार-बार सांस चलता, अस्पताल में आकर अपनी जांच करवा सकता है।
—000—-