Home>>उदयपुर>>हाकम के बाद अब संभागीय आयुक्त बने बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के नाथ
उदयपुर

हाकम के बाद अब संभागीय आयुक्त बने बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के नाथ

उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के निराश्रित बालको हेतु एक माह की राशन सामग्री संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट द्वारा ओंगना भिजवाई गई है। संस्थान को प्रारंभ से अब तक अनुदान नहीं मिलने से पूर्व में जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा द्वारा एक माह की राशन सामग्री संस्थान में पहुचाई गई थी। वर्तमान में संभागीय आयुक्त द्वारा सवेंदनशील होकर एक माह का राशन भेजा गया है। संस्थान द्वारा जिला में बिना अनुदान मिले होम का सर्वश्रेष्ठ संचालन किया जा रहा है। पिछले कुछ दिवस में हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे कुलदीप शर्मा के औचक निरीक्षण में भी होम की व्यवस्था सबसे अच्छी पाई गई थी। जिसके चलते स्वयं प्रशासन इस संस्थान की मदद के लिए आगे आया है। सबसे खास बात ये है कि होम में निवासरत सभी बालक पुलिस सेवा में जाने का जज्बा रखते है। साथ ही वे होम को छोड़ कर अन्यत्र जाना ही नहीं चाहते। कारण पूरा परिवार बालको की सेवा में जुड़ने से होम के बालक परिवार के सदस्य की तरह रहते है। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया एवं व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!