फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में इन दिनों नयनाभिराम हिण्डोलना मनोरथ के आयोजन पूरे चरम पर हैं। सावन मास के दौरान नित नए मनोहारी मनोरथ के क्रम में आज विशेष मनोरथ किया गया। चंदन की पत्तियों एवं फूलों के बंगले में किए गए आयोजन में ठाकुरजी एवं नवनीत प्रियाजी को सुसज्जित हिण्डोलने में विराजित कर पुजारी कमल नयन पालीवाल एवं सत्यनारायण पालीवाल ने सेवा अर्पित की। हिण्डोलना मनोरथ में कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की आवक प्रभावित हो रही है लेकिन आयोजकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि रोजाना एक से एक आयोजन हो रहा है। रक्षाबंधन पर भी विशेष आयोजन होगा। उक्त आयोजन कजली तीज पर सम्पन्न होगा। इधर श्रावण मास के तहत शिव मंदिरों पर भी रोजाना शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना एवं अभिषेक के आयोजन किए जा रहे हैं।
फतहनगर - सनवाड