ईंटाली। बिजली विभाग का काम कैसा है यह बारिश के प्रारंभिक दौर में ही पता लग गया। इतनी बड़ी तादाद में बिजली के पोल का गिरना काम की गुणवत्ता पर संदेह पैदा कर रहा है। ईंटाली-फतहनगर रोड़ पर लगा ट्रांसफार्मर सड़क पर आ गिरा तथा उसके टुकड़े हो गए। विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। कई मकानों के चद्दर उड़ गए। इंटाली के राजीव गांधी भवन के पास एक बबूल और एक नीम का पेड़ धराशायी हो गया जिससे 2 घंटे तक रास्ता जाम रहा। ग्रामीणों ने सहयोग कर रास्ता खुलवाया।