फतहनगर | मेवाड़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री अंबालाल जी महाराज सा का 28 वा पुण्य स्मृति दिवस गुरुवार को यहां के पावन धाम में जैन संतों के सानिध्य में मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन पावन धाम संस्थान के तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम के तहत बुधवार को बेंगलुरु से निकले नमन यात्री यहां पहुंचे। सभी नमन यात्री कल होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कल पावनधाम में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी होगा।