https://www.fatehnagarnews.com
अन्नकूट के लिए उमड़ा भक्तों का रेला
फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर शुरू हुए अन्नकूटोत्सव के तहत मंगलवार की शाम आंवला नवमी पर यहां के अखाड़ा मंदिर पर छप्पनभोग का आयोजन किया गया। मंदिर मण्डल के तत्वावधान में आयोजित अन्नकूट के तहत सोमवार रात्रि से ही सब्जी तैयार करने के लिए लोग जुटे हुए थे। सुबह तक कच्ची सब्जी तैयार करने के बाद मंगलवार सुबह बड़े-बड़े कड़ाहों में सब्जी तैयार करना प्रारंभ कर दिया गया तथा शाम तक सब्जी तैयार कर दी गयी। यहां श्रमिकों के अलावा भक्तगण भी इस काम में लगे रहे। 35 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। इसके अलावा भगवान सत्यनारायण के समक्ष छप्पनभोग धराया गया। इसके लिए प्रभु के निज मंदिर के सामने ही भगवान सत्यनारायण की झांकी सजी तथा छप्पनभोग धराया गया। छप्पनभोग सजने के बाद महन्त रामचन्द्रदास द्वारा सायं सवा सात बजे महा आरती की गयी। आरती के बाद अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने मंदिर में प्रभु दर्शन कर कतारों में खड़े रह कर सब्जी का अन्नकूट प्राप्त किया। अन्नकूट के लिए देर रात तक भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां नगर समेत आस पास के गांवों से भी ग्रामीण अन्नकूट के लिए पहुंचे। नगर के विभिन्न मंदिरों पर अन्नकूट का आयोजन पूर्णिमा से पूर्व तक चलता है।