फतहनगर । स्लीपवेल कंपनी की तरफ से चलाए जा रहे दीपावली के बिग डेज बिग सेल ऑफर के तहत नगर के तिरुपती रॉयल कॉटन शोरूम पर कल एक ग्राहक प्रहलाद राय अग्रवाल को 31898 रुपये का गद्दा बिल्कुल फ्री दिया गया। उन्होंने इस आफर के तहत शोरूम से स्लीपवेल के गद्दे खरीदे थे। आफर के तहत अभी ग्राहकों को गद्दों पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही हैं। साथ ही गद्दों के साथ प्रीमियम पिलो फ्री दिए जा रहे हैं।