https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। अग्रवाल सोशल ग्रुप फतहनगर के तत्वावधान में यहां के के.आर.जी.गार्डन में शनिवार को द्वितीय अखिल भारतीय अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। परिचय सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार सुबह 9.30बजे होगा जिसमें परिचय पुस्तिका विमोचन एवं परिचय कार्यक्रम होगा। शाम 8 बजे श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जबकि समापन रविवार की शाम 3 बजे होगा। परिचय सम्मेलन को लेकर के.आर.जी. गार्डन सजा दिया गया है तथा जगह-जगह नगर में स्वागत द्वार भी लगाए गए हैं।