https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। अग्रवाल सोशल ग्रुप फतहनगर द्वारा द्वित्तीय अखिल भारतीय अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आज यहां के.आर.जी. गार्डन में आगाज किया गया। सुबह 10.30 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राकेश अग्रवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि ओ.पी. अग्रवाल एवं श्रीमती सुशीला अग्रवाल थे। आर.सी. गर्ग, गोपीलाल गर्ग,कैलाश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, यशवंत मंगल, अनिल अग्रवाल, सांवरमल मोर,गोपाल लाल गोयल,सत्यनारायण गर्ग,गोविंद बंसल,महेंद्र गर्ग, रेखा गर्ग, प्रतीक गर्ग,शुभम अग्रवाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। अतिथि स्वागत अग्रवाल सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। प्रारंभ में अतिथियों के हाथों अग्र वंशज के संस्थापक महाराज अग्रसेन एवं महाल़क्ष्मी की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया गया। परिचयम पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके बाद मंच पर दोपहर बाद तक युवक-युवतियों का परिचय देने का क्रम चलता रहा। शाम को श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।