फतहनगर। यहां के हॉस्पिटल में कोरोना किट की दवाइयों की कमी नही आए इसे देखते हुए फतेहनगर अग्रवाल सोशल ग्रुप संस्थान द्वारा 500 किट दवाइयों के देने की पहल की गयी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर ने बताया कि जल्द ही दवाइयों के किट अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए जाएंगे। कोरोना महामारी के इस दौर में नगर की जनता के लिए सामाजिक सरोकार के रूप में अग्रवाल सोशल ग्रुप की यह एक अच्छी पहल है। इस पहल का नगर के लोगों ने स्वागत किया है तथा सोशल ग्रुप को धन्यवाद दिया हैं.