फतहनगर। अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत शनिवार को अग्रसेन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में विशाल अग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला के आरजी गार्डन में शाम 5 बजे आयोजित होगा।
इधर शुक्रवार को महोत्सव के तीसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता व महिलाओं के ग्रुप डांस का प्रस्तुतीकरण किया गया। महिलाओं ने राजस्थानी एवं अन्य डांस की प्रस्तुतियां देकर दर्शक समाज की महिलाओं का खूब मनोरंजन किया। सायं केआरजी गार्डन में सांस्कृतिक संध्या के तहत एकल व युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महोत्सव का समापन सोमवार को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, प्रतिभा सम्मान व पारितोषिक वितरण के साथ होगा।
अग्रवाल मारवाड़ी समाज का महोत्सव भी ध्वजारोहण एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रारंभ हुआ। इसका समापन भी सोमवार को शोभायात्रा एवं पारितोषिक वितरण के साथ होगा।