अजमेर। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनकड़ के कुशल नेतृत्व तथा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट, परिचालन विभाग तथा वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल ने माल लदान, मालभाड़ा आय और गतिशीलता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की हैं। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय सिंह के विशेष प्रयासों के फलस्वरुप माल लदान में अजमेर मंडल लगातार तीसरे महीने 1 मेट्रिक टन की लोडिंग हासिल की है। फरवरी-2023 तक अजमेर मंडल में 9.21 मिलियन टन की लोडिंग रही है, जो कि पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक है । यह पिछले वर्ष (2021-22) की इसी अवधि में 7.16 मिलियन टन से 28.6ः अधिक है साथ ही 8.92 मीट्रिक टन के आनुपातिक लक्ष्य से 3.3ः अधिक है। फरवरी 2023 में टन भार के संदर्भ में माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.670 एमटी के मुकाबले 1.022 एमटी यानी फरवरी 22, जो कि 0.86 एमटी के लक्ष्य के मुकाबले 52.5ः अधिक और 18.60ः अधिक है। फरवरी 23 में वैगन के संदर्भ में माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि के 447 वैगनोंध्दिन के मुकाबले 605 वैगनध्दिन रही, जो कि 552 वैगनध्दिन के लक्ष्य के मुकाबले 9.60ः अधिक है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत के अनुसार मालभाड़ा आय में भी अजमेर मंडल का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है। पिछले लगातार दो महीनों में मंडल ने 100 करोड़ की मालभाड़ा आय को पार किया और फरवरी-23 तक के दौरान 98.52 करोड़ मालभाड़ा आय अर्जित की जो पिछले दो महीने की कमाई के बराबर है क्योंकि फरवरी महीने में 28 दिन होते हैं।
मंडल की फरवरी-2023 तक माल ढुलाई आय 862.91 करोड़ है जो पिछले वर्ष (2021-22) की इसी अवधि के 556.07 करोड़ की तुलना में 55.2ः अधिक है। इसी प्रकार फरवरी-23 तक 729.38 करोड़ के लक्ष्य की तुलना में 18.30ः अधिक है। फरवरी 2023 माह के दौरान नाथद्वारा में कंटेनर में सीमेंट के 03 रेक द्वारा लदान किया गया। साथ ही देबारी से खाद्य एवं सब्जी का 01 रेक लोड किया गया।
फरवरी माह में मालगाड़ियों की गति 25.47 किमी प्रति घंटा रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में 20 किमी प्रति घंटे थी। फरवरी माह तक 152.51 ट्रेनध्दिन का इंटरचेंज हासिल किया गया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के 122.49 ट्रेनोंध्दिनों से 24.5ः अधिक है।
फरवरी माह तक 0.32 दिनों का वैगन टर्न राउंड हासिल किया गया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.60 दिनों की तुलना में 46.4ः का सुधार है। 99.06ः समयपालन के साथ अजमेर मंडल सम्पूर्ण भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर है।
Home>>देश प्रदेश>>अजमेर मंडल द्वारा माल लदान, मालभाड़ा और गतिशीलता में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल, समय पालन में अजमेर मंडल सम्पूर्ण भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर, फरवरी 2023 माह के उल्लेखनीय आंकड़े
देश प्रदेश