फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा की नई कार्यकारिणी का रविवार को विनायक मंदिर प्रांगण में मनोनयन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय शाखा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे। स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान फतह एकेडमी के निदेशक अजय जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष आशीष जैन ने पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया एवं अजय जैन का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। जैन ने अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए अभिषेक भंडारी को सचिव, नरेश मंडोवरा को कोषाध्यक्ष, विकास मारु वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शुभम जैन व आयुष जैन उपाध्यक्ष, शुभम चपलोत सह सचिव, निलेश पोखरना सह कोषाध्यक्ष, पंकज सरूपरिया व पवन शर्मा पब्लिक रिलेशन समन्वयक, दिनेश गर्ग, बालमुकुंद खंडेलवाल व रोहित कटारिया को मीडिया प्रभारी, विनय अग्रवाल व अखिलेश बाबेल पब्लिसिटी प्रभारी, भावांशु सुराणा व शैलेश धर्मावत कार्यक्रम प्रभारी बनाने का प्रस्ताव रखा जो कि सर्वसम्मति से चुने गए। कार्यक्रम के दौरान संचालन संस्थापक अध्यक्ष विशाल सामोता ने किया। अजय जैन ने नए सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
फतहनगर - सनवाड