
फतहनगर। सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लॉयंस क्लब के प्रांतीय अधिवेशन में आगामी वर्ष 2025-26 की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान फतहनगर निवासी अजय मोर को क्लब का संभागीय अध्यक्ष बनाया गया। प्रांतपाल राम किशोर गर्ग ने उदयपुर और बाँसवाड़ा संभाग के बारह क्लबो के लिये संभागीय अध्यक्ष के पद हेतु अजय मोर को नियुक्त किया। मोर के साथ 3 क्षेत्रीय अध्यक्ष इन बारह क्लब के सेवा कार्य का विकास और समीक्षा करेंगे। अजय मोर वर्तमान मे फतहनगर क्लब के सचिव हैं। मोर पूर्व में प्रांतीय सभापति, क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्लब अध्यक्ष के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। प्रांतीय अधिवेशन में फतहनगर क्लब अध्यक्ष शैलेष पालीवाल, सचिव दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल (गुलाब), सत्यनारायण गर्ग और अनिल दाखेड़ा ने भाग लिया। मोर को उक्त दायित्च दिए जाने पर फतहनगर क्लब के सभी सदस्यों ने प्रांतपाल राम किशोर गर्ग का आभार व्यक्त किया।