फतहनगर। थाना क्षेत्र के अधीन टेरिया व वासनि खुर्द गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर फतहनगर थाना व जीआरपी थाना मावली पहुंचे। चंदेरिया से देबारी आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक के बीच में लेटा हुआ था। जवानों ने घटनास्थल पर युवक के रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव को स्ट्रेचर पर रखकर करीब 500 मीटर रेलवे लाइन पर चलकर लोडिंग टेंपो सीएससी सनवाड़ के मुर्दाघर में रखवाया। मौके पर एएसआई गुलाबसिंह, कांस्टेबल कैलाश जाट, मनोज, भंवरलाल आदि मौजूद थे।