फतहनगर। यहां प्रताप चैराहे के समीप स्थित समपार फाटक को बंद कर अण्डरब्रिज निकालने का काम आज सुबह शुरू कर दिया गया। अण्डरब्रिज को लेकर पिछले दिनों ब्लाॅक तैयार किए गए थे। आज जेसीबी के जरिए अण्डरब्रिज के लिए जमीन को खोदा जा रहा है। सहायक मण्डल अभियन्ता राणाप्रताप नगर नीरजसिंह ने बताया कि काम चलने के कारण प्रताप चैराहा से होकर गुजरने वाले इस रास्ते पर आवागमन बंद किया गया है। इस आरयूबी का निर्माण अब तक हो जाना चाहिए था लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण इसे लम्बित कर दिया गया था। बाद में पुनः लोगों की पुरजोर मांग के बाद रेलवे ने इसका काम शुरू करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस समय वैसे भी रेलवे का आवागमन कम है। ऐसे में इस आरयूबी का काम होने में आसानी रहेगी।