फतहनगर। प्रताप चैराहा के समीप स्थित रेल समपार फाटक के यहां अण्डरब्रिज निर्माण का काम इन दिनों जोंरों पर चल रहा है। रेल लाइन के दोनों ओर सड़क को जेसीबी के जरिए खोदा जा रहा है। इस कार्य के दौरान जलापूर्ति की लाइन भी गत दिनों फूट गई थी। क्षेत्र निवासी हरीश सोलंकी ने बताया कि लाइन फूट जाने से महेश कॉलोनी, हीरावास, सनवाड़ रोड तरफ के निवासी भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ा। पानी की किल्लत को लेकर क्षेत्र के लोगों ने 181 पर भी तीन बार शिकायत डाली। सोमवार की शाम जलदाय विभाग द्वारा लाइन को दुरस्त करवा आपूर्ति की गई।
अण्डरब्रिज का लम्बे अरसे से था इंतजारः इस समपार फाटक के यहां अण्डरब्रिज का लम्बे समय से इंतजार था। अण्डरब्रिज के अभाव में लोग काफी परेशान हो रहे थे। सांसद सी.पी.जोशी ने इस कार्य की स्वीकृति करवाई थी लेकिन कुछ लोगों के विरोध पर यह कार्य स्थगित कर दिया था। बाद में परेशानियों के मद्देनजर लोगों के दबाव को देखते हुए इस कार्य को किए जाने के आदेश दिए गए। अण्डरब्रिज के बनने के बाद इस चैराहा की सूरत ही बदल जाएगी। शिव मंदिर के सामने से अण्डरब्रिज में प्रवेश होगा तथा विद्या निकेतन की ओर जाने वाले मार्ग के नजदीक खुलेगा। अण्डरब्रिज बनने के बाद भारी वाहनों का यहां प्रवेश नहीं हो पाएगा। ऐसे वाहनों को हाइवे ओवरब्रिज से ही होकर आना पड़ेगा। स्कूली बच्चों एवं मरीजों को इस अण्डरििब्रज से काफी राहत मिलेगी।
फतहनगर - सनवाड