फतहनगर। फतहनगर से भूपालसागर मार्ग पर राणावतों की सादड़ी फाटक के यहां स्थित अण्डरब्रिज में बारिश के पानी के निकास की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिल रही है।
यहां जब-जब भी बारिश होती है ब्रिज में पानी भरने की समस्या पैदा हो जाती है। दो दिन पूर्व मावठ की हल्की बारिश में भी इस ब्रिज के भीतर पानी भर गया था। हालांकि बड़े वाहन निकल रहे थे लेकिन दुपहिया वाहनधारी थोड़ी दूरी पर स्थित वैकल्पिक मार्ग से निकल रहे थे। वैकल्पिक मार्ग पर फिसलने का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि यहां पानी के निकास की स्थायी व्यवस्था हो जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है।