प्रयागराज। माफिया अतिक-अशरफ हत्याकांड मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। प्रयागराज पुलिस होटलों में छापेमारी भी कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के बारे में कहा जा रहा है कि सनी का सुदर भाटी गैंग से कनेक्शन सामने आ रहा है।
इधर दोनों ही भाईयों के शवों का एक्सरे किया गया है तथा दुबारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रयागराज में शनिवार की रात पकड़े गए तीनों आरोपियों ने 40 सैंकड में फायरिंग करते हुए दोनों भाईयों पर 18 गोलियां दागी थी। दोनों ही भाईयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। फायरिंग के बाद तीनों ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था।
देश प्रदेश