फतहनगर. सनवाड़ निवासी अशोक कुमार चपलोत के सुपुत्र अतिराग चपलोत को सूरत शहर के सहायक कलक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतिराग को यह जिम्मेदारी बतौर ट्रेनी के रूप में दी गई है. अतिराग के सहायक कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने पर फतहनगर सनवाड़ के लोगों में प्रसन्नता की लहर है. लोगों ने अति राग को इसके लिए बधाई दी है.